बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में 1720 लीटर देशी और 217 लीटर विदेशी शराब बरामद, 2 कार और एक बाइक भी जब्त

Liquor Seized In Nawada: नवादा की हिसुआ थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है. पुलिस ने इस दौरान तीन तस्करों को 1720 लीटर देशी शराब और 217.365 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही 2 कार और एक बाइक भी बरामद किया है.

Smuggling Liquor In Nawada
नवादा में 1720 लीटर देशी और 217 लीटर विदेशी शराब बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 6:15 PM IST

नवादा: बिहार में शराबबंदी पूर्णरूप से लागू है. इस कानून को लागू हुए लगभग 7 साल हो गया है. लेकिन फिर भी प्रदेश में शराब धंधेबाज द्वारा 'लाल पानी' का काला खेल जारी है. आए दिन किसी ना किसी जिले से शराब की खेप पकड़ी जा रही है. ताजा मामला नवादा जिले से सामने आ रहा है. जहां जिले के हिसुआ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है.

2 कार और एक बाइक भी जब्त: मिली जानकारी के अनुसार, यह खेप झारखंड से नवादा आ रही थी. ऐसे में पुलिस ने छापेमारी कर 1720 लीटर देशी शराब और 217.365 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. इसके साथ ही टीम ने 2 कार और एक बाइक को भी जब्त किया है. वहीं, इस 3 तस्करों को भी पुलिस ने दबोचा है.

217.365 लीटर विदेशी शराब बरामद:घटना को लेकर एसआई धनवीर कुमार ने बताया कि हमे तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. जिसका सत्यापन हिसुआ थाना द्वारा किया गया. ऐसे में हमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान टीम ने 2 कार, 1 बाइक को भी जब्त किया है. पुलिस ने मौके से 1720 लीटर देशी शराब और 217.365 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.

नवादा में 1720 लीटर देशी और 217 लीटर विदेशी शराब बरामद

"हमे गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की तस्करी हो रही है. हमारी टीम ने इस जानकारी पर एक्शन लेते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 1720 लीटर देशी शराब और 217.365 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही 2 कार और 1 बाइक को भी जब्त किया है. टीम आगे की कार्रवाई कर रही है." - धनवीर कुमार, एसआई.

इसे भी पढ़े- बेतिया में 50 लाख की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, UP से लाई जा रही थी खेप

ABOUT THE AUTHOR

...view details