नवादा:जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला नवादा के कादिरगंज थाना क्षेत्र के माया बिगहा के सुअर फार्म के पास का है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है.
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक घायल
नवादा में तेज रफ्तार की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, इस घटना एक अन्य शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
सड़क हादसे में एक शख्स की मौत
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस की ओर से घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों की देख-रेख में उसका ईलाज किया जा रहा है. मृतक की पहचान अरुण चौधरी के रुप में हुई है. जो नवादा के गोंदापुर का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, घायल की पहचान राजेश कुमार के रुप में की गई है.
एक की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि 3 बजे के करीब बाइक सवार युवक माया बिगहा के सुअर फार्म के पास से गुजर रहा था. तभी किसी अज्ञात वाहन से उसकी भिड़ंत हो गई. जिसमें अरुण चौधरी नामक व्यक्ति की रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे घायल व्यक्ति राजेश कुमार का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों शहर के गोंदापुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं. जो किसी काम से वारसलीगंज जा रहे थे. वहीं, पुलिस की ओर से घटना के सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.