नवादा:बिहार के नवादा में पान की खेती (Betel Production in Nawada) को वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत बड़े उद्योग में तबदील करने की योजना तैयार की गई थी. पान की खेती को आगे बढ़ाने के साथ ही पान की प्रोसेसिंग कर औषधीय तेल और अन्य उत्पाद बनाने का प्लान था, लेकिन यह प्लान अभी इतना अधूरा है कि इसकी सफलता पर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है. जिले में होने वाली पान की खेती देश भर में मशहूर है और सरकारी स्तर पर भी जिला बड़ा पान उत्पादक क्षेत्र है. लेकिन इस उत्पादन को और विस्तार देने का प्रयास विफल साबित हो रहा है.
पढ़ें-नवादा: नीलगाय ने पान के खेतों को किया तहस-नहस, पान किसान परेशान
नवादा में वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट योजना: नवादा को वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट योजना (One District One Product Scheme in Nawada) के तहत पान की खेती के लिए चुना गया है. जिले में पान की खेती तो हो रही है लेकिन इसके औद्योगिकरण के प्रयास विफल हो रहे हैं. वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट योजना शुरू हुए दो साल से अधिक हो गए लेकिन अब तक ना तो पान के लिए डेडीकेटेड प्रोसेसिंग प्लांट लगे और ना ही पान की खेती के उन्नत मार्केटिंग की कोई व्यवस्था हो पाई. किसान अपने बलबूते पान की खेती कर रहे हैं और उसे कोलकाता और बनारस की मंडियों तक पहुंचा भी रहे हैं. पान को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए जिले में कोई प्लांट नहीं है. ऐसे में किसानों के पास पान के पत्ते को तोड़ने के साथ ही तुरंत मार्केट में पहुंचाने की जल्दी और नुकसान का जोखिम भी रहता है.
पान की खेती के लिए मिलाअनुदान: जिला उद्यान पदाधिकारी सुधीर कुमार तिवारी ने बताया कि पान की खेती को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार किसानों की मदद कर रही है. वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट योजना के तहत पान की खेती को चुना गया है और पान किसानों को भारी-भरकम अनुदान दिया जा रहा है. एक यूनिट पान लगाने का खर्च 70 हजार 500 रुपए अनुमानित है जिसमें सरकार 35 हजार 250 की सब्सिडी दे रही है. पिछले साल 83 किसानों को अनुदान मिला. इस बार 16.5 हेक्टेयर पान की खेती के लिए अनुदान की राशि वितरित हो रही है. उद्यान विभाग के आंकड़े के अनुसार जिले में 1500 किसान पान की खेती कर रहे हैं. इन किसानों को 3 फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम से अनुदान दिया जाएगा.