नवादा: जिले के पूर्व सांसद गिरिराज सिंह का हरित खादी और सोलर चरखा प्रशिक्षण केंन्द्र मिशन के सपने पर ग्रहण लगता दिख रहा है. यहां के खनवां गांव में सोलर चरखा प्रशिक्षण केन्द्र में काम कर रहे कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं मिला है. महिला आत्मनिर्भर होकर काम करती थी और दूसरों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हुआ करती थी. अब उन सभी ने यहां से काम छोड़ दिया है. सभी लोग अपने वेतन के लिए ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं.
दरअसल, खनवां गांव में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत हरित खादी और सोलर चरखा प्रशिक्षण केंन्द्र में लोगों को रोजगार देने का काम चल रहा था. अब यहां लोगों को खाने के लाले पड़ रहे हैं. पिछले छह महीने से यहां काम कर रहे लोगों को उनका मेहनताना नहीं मिला है. सभी यूनिट में पिछले दो महीने से ताले लटक रहे हैं. हालांकि, इस प्रोजेक्ट को प्रबंधकों के द्वारा फिर से चालू करने की बात कही जा रही है.
कर्मचारियों की परेशानी
यहां काम कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि किसी समस्या के कारण उन्हें दो महीने के लिए काम से हटाने की बात कही गई थी. फिर बाद में वापस बुला लेने का आश्वासन मिला. उन्होंने कहा कि जब बकाया वेतन की मांग की तो ऑफिसर इस पर बात करने से कतराने लगे. उन्होंने कहा कि वेतन नहीं मिलने से उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी.
महिला कर्मचारी ने बताया कि मंत्री जी ने काम के लिए सभी महिलाओं को आगे आने की बात कही थी. परिवार वालों की मदद से लोन पर चरखा भी ले लिया. लेकिन, जब से काम ठप पड़ा है. तब से न तो लोन चुकता हो रहा है और न ही काम मिल रहा है.