बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादाः आशा कार्यकर्ताओं का विरोध मार्च, मांगों के समर्थन में CS कार्यालय का किया घेराव

कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रही आशा संघ के प्रदेश महामंत्री इंदु झा ने बताया कि केंद्र सरकार और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के ओर से आशा कार्यकर्ताओं को 2 हजार रुपए मानदेय और 1 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की गई थी. जिसका लाभ हमें अबतक नहीं मिल रहा है.

nawada
सिविल सर्जन कार्यालय का किया घेराव

By

Published : Nov 28, 2019, 5:30 PM IST

नवादाः आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ नवादा की ओर से गुरुवार को नवादा में विभिन्न मांगों को लेकर विरोध मार्च निकाला गया. इस दौरान आशा कर्मियों ने जिलाधिकारी, सिविल सर्जन और स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल पहुंचकर सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया.

आशा कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्च
कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रही आशा संघ के प्रदेश महामंत्री इंदु झा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग आशा बहनों के साथ घटिया मजाक कर रहा है जो काफी निंदनीय है. केंद्र सरकार और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री की ओर से आशा कार्यकर्ताओं को 2 हजार रुपए मानदेय और 1 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की गई थी. लेकिन 13 माह बीत जाने के बावजूद जिले के आशा कार्यकर्ताओं को मानदेय और 1 हजार प्रोत्साहन राशि नहीं दी जा रही है.

आशा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर निकाला विरोध मार्च

सिविल सर्जन कार्यालय का किया घेराव
इंदु झा ने कहा कि जिले में कुल 14 प्रखंड हैं. जिसमें सिर्फ वारसलीगंज प्रखंड स्थित स्वास्थ्य केंद्र के लिए बहाल आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को छोड़कर शेष 13 प्रखंड के आशा कार्यकर्ताओं को यह लाभ नहीं मिल पा रहा है. जब स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी से बात की जाती है तो उनका सीधा जवाब होता है कि विभागीय स्तर से कोई आदेश नहीं आया है. जिसके विरोध में हम सब आज सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव कर अपनी मांगों को रखने आए हैं. सिविल सर्जन श्रीनाथ प्रसाद को विज्ञप्ति देंगे और अगर एक सप्ताह के अंदर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो जिलेभर में चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. साथ ही पूरे जिले में आशा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details