नवादा:बिहार के नवादा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. हत्या, लूट और हमला (Police raid in Nawada) सहित कई मामले में पुलिस ने फरार 83 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार अपराधियों पर कई संगीन मामले दर्ज थे. जिसमें हत्या के मामले में दो, पुलिस पर हमले के मामले में दो, मद्य निषेध के मामले में 28 एवं खनन के मामले में 9 सहित अन्य मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. इन अपराधियों के पास से कई वाहन एवं भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें :Nawada News : ई रिक्शा पलटने से एक मासूम की इलाज के दौरान मौत
अपराधियों पर कई संगीन मामले दर्ज थे:एसपी अमरीश राहुल ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर अपराधियों को हर दिन दौड़ाने का अभियान चल रहा है. जिसको लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गांव वाइज लिस्ट बनाया गया है. इसी क्रम में नवादा सदर, रजौली और पकरीबरावां डीएसपी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न गांव में छापेमारी कर एक दिन में 83 फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.सभी गिरफ्तार अपराधियों पर कई संगीन मामले दर्ज थे.