नवादा:कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मंगलवार को नवादा के अकबरपुर पीएचसी में 18 से अधिक और 45 से कम उम्र के 343 लोगों को टीकाकरणकिया गया और लोगों को कोरोना के प्रति सजग और सचेत रहने की जरूरत बताई गयी. बीसीएम अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को प्रखंड के कुलना, नोनाय, पैजुना, पचरूखी, पांती प्राथमिक और मध्य विद्यालय में निर्मित सेंटरों पर कुल 343 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया.
नवादा: जिले में 343 लोगों का किया गया वैक्सीनेशन
जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. नवादा के अकबरपुर पीएचसी में 18 से अधिक और 45 से कम उम्र के 343 लोगों को टीकाकरण किया गया. इस दौरान बीडीओ डॉ. मृत्युंजय कुमार ने मंगलवार को सभी सेंटरों पर जाकर निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें...यूपी-बिहार बॉर्डर पर फिर गंगा में मिली दर्जनों लाशें, सीओ ने कहा- कर रहा हूं बक्सर DM के आदेश का इंतजार
वैक्सीनेशन का जायजा लेने के लिए बीडीओ डॉ. मृत्युंजय कुमार ने मंगलवार को सभी सेंटरों पर जाकर निरीक्षण किया और वैक्सीनेशन की स्थिति का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया. भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा कि टीकाकरण ही कोरोना से बचने का सर्वोत्तम उपाय है.
ये भी पढ़ें...पटना में कोरोना से हाल बेहाल, 10 लोगों ने तोड़ा दम
'18 से अधिक उम्र वाले लोग अवश्य टीकाकरण करवा लें. क्योंकि कोरोना संक्रमण से बचने का मात्र विकल्प टीकाकरण ही है. अपनी और समाज की सुरक्षा के लिए मास्क पहनकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना, भीड़भाड़ जगहों पर नहीं जाना, सेनिटाइज का प्रयोग करना जरूरी है'.- डॉ. मृत्युंजय कुमार, बीडीओ