नालंदा: जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र मीरनगर गांव के पास पिकअप ने एक महिला को रौंद दिया. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में महिला की मौत हो गई. इस सड़क हादसे के बाद महिला के घर पर मातम पसरा हुआ है.
नालंदा: तेज रफ्तार पिकअप ने महिला को रौंदा, मौके पर मौत
जिले से दर्दनाक सड़क हादसे का एक मामला सामने आया है. तेज रफ्तार पिकअप ने एक महिला को रौंद दिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पढ़ें पूरा मामला
महिला की मौत
मृतका की पहचान सरमेरा थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव निवासी 45 वर्षीया सुनीता देवी के रूप में की गई है. इस हादसे में एक महिला रिंकू देवी भी जख्मी हो गई है. वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मीरनगर गांव के पास शव रखकर जाम करने का प्रयास किया.
परिजनों को सौंपा गया शव
इस घटना के बाद सूचना पाकर घटनास्थल पर सरमेरा थाना पुलिस पहुंच गई. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. वहीं सरमेरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.