नालंदा:बिहार सरकार (Bihar Government) के द्वारा घर-घर पानी पहुंचाने के लिए नल जल योजना (Nal Jal Scheme) की शुरुआत की गयी थी. करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी इस योजना के सफलता पर सवाल खड़ा हो रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गृह जिला नालंदा (Nalanda) के बिहारशरीफ में पानी की समस्या को लेकर लोगों ने सड़क पर उतर कर जमकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें:बोले रामप्रीत पासवान- 97% लोगों के घरों तक पहुंचा शुद्ध पेयजल, सिर्फ 3% हैं वंचित
वैसे तो बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला हुआ है. स्मार्ट सिटी का दर्जा मिलने के बाद यहां कई योजनाओं को धरातल पर लाने की बात कही जा रही है, लेकिन वास्तविकता यह है कि अभी भी बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के कई इलाकों में पानी की घोर किल्लत है. मंगलवार को बिहारशरीफ के सोहसराय मोगलकुआं मस्जिद के पास सप्लाई पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की और प्रशासन और सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की.