बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पिछले दिनों नालंदा में हुए पथराव और गोलीबारी का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

मानपुर थानाध्यक्ष ने फोन पर बताया कि बालू उठाव को लेकर नहीं बल्कि आपसी वर्चस्व को लेकर ये घटना घटी है.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Aug 24, 2020, 10:19 PM IST

नालंदा(बिहारशरीफ):पिछले कुछ दिनों पहले मानपुर थाना क्षेत्र इलाके के अलौदियासराय में बालू उठाव को लेकर हुए विवाद में बालू माफियाओं ने घर पर चढ़कर गोलीबारी और जमकर पथराव किया. इस गोलीबारी और पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

दरअसल, इस वायरल वीडियो साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से एक मकान के ऊपर कई दबंगों ने जमकर पथराव और गोलीबारी की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मानपुर थाना क्षेत्र इलाका बालू माफियाओं का गढ़ रहा है और इस विवाद के पीछे भी बालू उठाव का ही बात सामने आ रही है. अलौदिया सराय में किसी के निजी जमीन पर दबंगों की ओर से बालू का उठाव किया जा रहा था.

देखें पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने पूर्व में की थी छापेमारी
इसके बाद जमीन मालिक ने जब इसका विरोध किया, तो दबंगों ने दबंगई की हद पार करते हुए उसके घर पर चढ़कर जमकर पथराव और गोली बारी की थी. हालांकि इस बालू उठाव की सूचना पूर्व में खनन विभाग को भी दी गई थी, लेकिन खनन विभाग ने भी इस पर कोई ठोस पहल नहीं की. जिसके बाद दबंगों का मनोबल बढ़ता चला गया, जबकि पुलिस अधीक्षक के द्वारा पूर्व में इस इलाके में छापेमारी भी की गई थी. जिसके बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया था.

पथराव और गोलीबारी के कारण कार का टूटा शीशा

'आपसी वर्चस्व को लेकर घटी घटना'
वहीं इस संबंध में मानपुर थानाध्यक्ष ने फोन पर बताया कि बालू उठाव को लेकर नहीं बल्कि आपसी वर्चस्व को लेकर ये घटना घटी है. बहरहाल मामला चाहे जो भी हो जांच के बाद ही पता चल पाएगा. इस घटना के पीछे सही तथ्य क्या रही होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details