नालंदा: बिहार के नालंदा में नवविवाहिता की लाश (Newly married dead body in Nalanda) फंदे से लटकी मिली है. घटना शुक्रवार रात थरथरी थाना क्षेत्र के पुरंदर बिगहा गांव की है. मृतका की पहचान मुकेश केवट की पत्नी रवीना कुमारी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लिया और पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले गई. ग्रामीण घटना को खुदकुशी बता रहे हैं तो महिला के परिजन इसे पारिवारिक कलह में हत्या की बात कह रहे हैं.
पढ़ें-बिहटा में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, 5 महीने पहले हुआ था लव मैरिज
दंपत्ति के बीच हुआ था विवाद: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुबह में दंपत्ति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद रात में महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी. महिला की शादी 6 महीने पहले हुई थी. पति लुधियाना में रहकर मजदूरी करता था कुछ दिन पहले ही घर लौटा था. वहीं मृतका के पिता तुलसी केवट का आरोप है कि दामाद एक लाख रुपए दहेज की मांग कर रहा था, उसी को लेकर अक्सर महिला को पड़ताड़ीत भी करता था. जब वह डिमांड पूरा करने में असमर्थ रहे तो उसकी हत्या करने के बाद फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप दिया गया.