नालंदा : बिहार के नालंदा में घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से एक पिता बेटे की इच्छा को पूरी नहीं कर पा रहा था. पिता ने जब उसकी ख्वाहिश को पूरा करने में असमर्थता जताई तो बेटे ने खुदकुशी कर ली. बता दें कि बेटा राजस्थान के कोटा जाकर पढ़ना चाहता था.
ये भी पढ़ें- Nawada Crime : 'सरेंडर करो नहीं तो होगी घर की कुर्की..' पुलिस का नोटिस देखकर शिक्षक ने की खुदकुशी
नालंदा में छात्र ने किया सुसाइड: मृतक का नाम राहुल कुमार है और वो हरनौत थाना क्षेत्र के मुबारकरपुर के निवासी अनिरुद्ध प्रसाद का बेटा था. नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र में पंडित नगर में किराए के मकान में रहकर इंटर की पढ़ाई कर रहा था. मृतक के भाई ने बताया कि पिछले कुछ महीने से उसका भाई मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. उसने किराए के मकान में ही खुदकुशी कर ली.
कोटा जाकर पढ़ना चाहता था छात्र : मृत युवक पढ़ने में बहुत तेज था. वह भी अपने दोस्तों के साथ कोटा जाकर पढ़ना चाहता था. उसकी जिद थी कि वह भी कोटा जाकर इंजीनियरिंग की तैयारी करे, लेकिन जब अपनी बात को पिता के सामने रखा तो घर की आर्थिक तंगी उसकी पढ़ाई में आड़े आ गई. पिता ने कोटा न भेजकर नालंदा से ही तैयारी करने को कहा. इस बात से वह काफी परेशान रहने लगा.
पिता की आर्थिक तंगी बनी रोड़ा: पिता की आर्थिक तंगी की वजह से लड़का प्रेशर में आ गआ और आज दोपहर में किराए के कमरे के अंदर खुद को बंद करके खुदकुशी कर ली. मकान मालिक ने फोन पर बताया कि आपके बेटे ने फांसी लगा ली है. उन्होंने यही सूचना पुलिस को भी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बाद में शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
''शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. मौत की वजह क्या है? उसका भी पता लगाया जा रहा है. मृतक ने कोई सुसाइड लेटर लिखा है या नहीं इसको तलाश रहे हैं.''- नीरज कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष