नालंदा:बिहार के नालंदा में सड़क हादसा (Road Accident in Nalanda) हुआ है, जिसमें एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से स्कूल छात्रा की मौत हो गई. वह कोचिंग से अपने घर पढ़ाई करके लौट रही थी. हादसा बिहार थाना क्षेत्र के नकटपुरा-विजवनपर बाइपास पर उपरौरा मोड़ के पास हुआ. घायल छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:बेगूसराय में एक महिला की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार डंपर ने कुचला
परिजनों ने मचाया हंगामा:मृतक छात्रा की पहचान उपरौरा गांव निवासी उदय प्रसाद की 14 वर्षीया पुत्री ललिता कुमारी के रूप में हुई है. वह दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी. वह बिहार शरीफ में कोचिंग से पढ़ाई कर घर वापस लौट रही थी. उसी समय विजवनपर की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. इलाज के दौरान छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया. इसके बाद ग्रामीणों ने नकटपुरा गांव के पास सड़क जाम कर दी. जिस वजह से नया बाइपास के साथ एनएच 33 पर भी यातायात बाधित हो गया. ग्रामीण हादसे की जगह पर सिग्नल और ब्रेकर बनवाने के अलावा मुआवजे की मांग कर रहे थे.
ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत:दूसरी घटना अस्थावां थाना क्षेत्र के शेरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई है. जहां मिट्टी लदा ट्रैक्टर पलटने के कारण एक मजदूर नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान अजय मांझी (19) पिता राजेश मांझी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक शेरपुर रेलवे लाइन के समीप काम कर रहा था. इसी बीच मिट्टी लोड ट्रैक्टर तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे दबकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देर रात सदर अस्पताल भेज दिया. हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
यूपी के एक पुलिसकर्मी की मौत:इधर, सिलाव थाना क्षेत्र के कुल भदारी गांव में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. वह यूपी के अलीगढ़ जिला के सासनी गेट पुलिस थाना में फाल्वर के पोस्ट पर तैनात थे. ड्यूटी से छुट्टी लेकर 15 अप्रैल को घर आए थे. शुक्रवार को पुलिसकर्मी के सीने में दर्द होने लगा. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान उमेश पांडे (60) के रूप में की गई. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि अगले महीने चचेरी बहन की शादी होने वाली है. उसी सिलसिले में छुट्टी लेकर घर आए थे. .
यह भी पढ़ें:शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार 3 युवकों को बेकाबू ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP