नालंदा में निजी एंबुलेंस चालक का शव नालंदा: बिहार के नालंदा में निजी एंबुलेंस चालक का संदेहास्पद स्थिति में शव(Ambulance Driver Dead Body in Nalanda) अस्पताल टपरिसर में मिला है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. घटना बिहार थाना क्षेत्र सदर अस्पताल परिसर के पोस्टमार्टम हाउस के पास की है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. पुलिस ने फिलहाल एक संदिग्ध को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ कर रही है.
पढ़ें-Nalanda News : नालंदा में हाथ-पैर बंधा युवती का कुएं से शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप:मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुएघटना को आपसी विवाद में अंजाम देने की बात कही है. मृतक की पहचान राजेंद्र डोम के 26 वर्षीय पुत्र अभय कुमार के रूप की गई है. अस्पताल परिसर में ऐसे शव को देखने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने मृतक के परिजन को घटना की सूचना दी जिसके बाद सभी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस से जल्द आगे की कार्रवाई की बात कही.
प्रथम दृष्टया आपसी विवाद का मामला: घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का प्रतीत होता है. फिल्हाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों से पूछताछ की गई है उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने अशंका जताते हुए कुछ संदिग्ध लोगों पर आरोप लगाया है. जिसे पुलिस ने हिरसात में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
"बाउंड्री वाल में ग्रील से लटका हुआ शव मिला है. सूचना मिलने के बाद हमलोग आए हैं. परिजन से पूछताछ कर रहे हैं. संदिग्ध लोगों का नाम बताया गया है उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. तत्काल आगे की कार्रवाई करे रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि मारपीट की घटना में मौत हुई है उस पर जांच की जा रही है."-डॉ. शिब्ली नोमानी, सदर डीएसपी, नालंदा