नालंदा: सावन के महीने में श्रद्धालुओं के लिए डाकघर ने एक अनोखी पहल की है. श्रद्धालुओं को अब गंगा जल के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. वो अब गंगा जल डाकघर से भी खरीद सकते हैं.
अब डाकघरों में मिलेगा गंगा जल, लोगों ने जताई खुशी
डाक विभाग द्वारा डाकघरों में ऋषिकेश से मंगाया गया गंगा जल का वितरण किया जा रहा है. लोग गंगा जल को लेने के लिए डाकघरों में पहुंच रहे हैं.
गंगा जल के महत्व को देखते हुए डाक विभाग ने इसे विक्रय करना शुरू किया है. डाक विभाग द्वारा डाकघरों में ऋषिकेश से मंगाया गया गंगा जल का वितरण किया जा रहा है. लोग गंगा जल को लेने के लिए डाकघरों में पहुंच रहे हैं. हालांकि इसके लिए डाक विभाग ने शुल्क भी रखी है. 250ml के बोतल का शुल्क 30 रुपये रखा गया है.
स्थानीय लोगों ने सराहा
इस पहल को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि पहले गंगा जल के लिए दूर जाना पड़ता था. सुल्तानगंज सहित अन्य गंगा घाटों की ओर जाना पड़ता था. इसके लिए काफी पैसा खर्च हो जाता था. लेकिन अब डाकघर में मिल जाने से समय के साथ-साथ पैसे की भी बचत होगी. स्थानीय लोग डाक विभाग के इस प्रयास की काफी सराहना की.