नालंदा( हरनौत ): जिला में एसडीएम और एसडीपीओ ने बिना मास्क पहने बाजार में घूम रहे लोगों से जर्माना वसूला. ऐसे 13 लोगों से जुर्माना वसूला गया. वहीं, इस कार्रवाई के बाद जिले के लोगों में हड़कंप मच गया है.
एसडीएम जनार्दन प्रसाद अग्रवाल और एसडीपीओ इमरान परवेज सहित कई अधिकारियों ने गुरुवार को संयुक्त रूप से विशेष चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना मास्क घूम रहे लोग, दुकान चला रहे दुकानदार और बाइक सवार युवकों से जुर्माना वसूला गया. इस दौरान कुछ लोगों को मास्क भी दिया गया. साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जा रहा था.
मास्क नहीं पहनने पर होगी कार्रवाई. 'प्रत्येक को मास्क पहनना अनिवार्य'
बीडीओ रवि कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य और जिला में घर से निकलने के बाद हर आदमी को मास्क पहनना और सुरक्षित दूरी बनाए रखना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं. बिना मास्क ही बाजार में घूम रहे हैं. वहीं, सीओ अखिलेश चौधरी ने बताया कि बिना मास्क पहने 13 लोगों से जुर्माना वसूला गया है. आगे भी भी कार्रवाई जारी रहेगी. बाजार में सब्जी विक्रेताओं के पास सोशल डिस्टेंसिंग फेल हो रहा है. इसलिए उन लोगों को डाक बंगला में शिफ्ट कराने की योजना बनाई जा रही है.