नालंदा : बिहार के नालंदा स्थित पावापुरी मेडिकल कॉलेज में पारा मेडिकल की छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है. छेड़खानी को लेकर पीड़ित छात्रा के साथियों ने पावापुरी मेडिकल कॉलेज में बुधवार की रात जमकर हंगामा किया. छात्र-छात्राओं ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पारा मेडिकल की एक छात्रा ने शिक्षक चिकित्सक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. इसको लेकर छात्र नाराज थे.
नाराज छात्र-छात्राओं ने किया जमकर हंगामा : हंगामे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस व अस्पताल प्रबंधन ने नाराज छात्र-छात्राओं को समझा-बुझाकर शांत करवाया. गुरुवार को छात्रों ने डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. डीएम ने कहा कि निगरानी समिति जांच करेगी. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. डीएम, रोगी कल्याण समिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे. उसके बाद छात्र आवेदन देने के लिए पावापुरी ओपी गए. छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया. हालांकि, ओपी प्रभारी अनिता कुमारी ने आरोप को गलत बताया है.