बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खेत में शौच करने को लेकर विवाद, BSF जवान ने की गोलीबारी, 1 की मौत

घटना की सूचना के बाद बिहारशरीफ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमरान परवेज सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है. इस वजह से पुलिस ने एहतियात के तौर पर पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है.

नालंदा
नालंदा

By

Published : May 7, 2020, 12:32 PM IST

नालंदा: जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के अलोदिया सराय गांव में गुरुवार की सुबह मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ. इसके बाद बीएसएफ के एक जवान ने कई राउंड गोलियां का फायरिंग की. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी और पत्थरबाजी भी हुई. इस घटना में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस अपने-दल बल के साथ गांव में पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल से कई राउंड खोखा बरामद किया है.

खेत में शौच करने को लेकर हुआ विवाद
घटना के बारे में पीड़ित परिवार ने बताया कि 2 दिन पूर्व गांव के ही बीएसएफ के जवान मन्नू सिंह के खेत में एक व्यक्ति ने शौच कर दिया था. जिसके बाद बीएसएफ जवान ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया था. इस घटना के बाद मामला उस दिन शांत हो गया था. लेकिन बीएसएफ जवान ने गुरुवार को फिर हथियार के साथ पहुंचा और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. इस घटना में सोखी सिंह के 50 वर्षीय पुत्र मदन सिंह की गोली लग गई. जिस वजह से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गोलीबारी में दो अन्य लोग चंद्रभान सिंह और दीपक सिंह को भी गोली लगी. जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल है. घटना के दौरान जमकर रोड़ेबाजी भी हुई. जिससे कई गांववाले भी घायल हो गए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गांव में तनाव का माहौल
घटना की सूचना के बाद बिहारशरीफ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमरान परवेज सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है. इस वजह से पुलिस ने एहतियात के तौर पर पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है. घटनास्थल से पुलिस ने गोलियाों के खोखा को भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details