नालंदाःबिहारशरीफ अनुमंडल में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले के बाद अब जिले का हिलसा अनुमंडल भी कोरोना का नया गढ़ बनता जा रहा है. यहां 1 अधिकारी और एक डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे अनुमंडल क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं, लगातार बढ़ रहे मामले के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं.
प्रशासनिक अधिकारियों में कोरोना पॉजिटिव
हिलसा अनुमंडल में भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद अनुमंडल के कई लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था. उसके ठीक 1 दिन बाद एक डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.