नालंदा : बिहार के नालंदा के रोशन पहले ही प्रयास में बीपीएससी 67वीं में 18वीं रैंक हासिल की है. ज्ञान की भूमि नालंदा यूं ही नहीं पूरे विश्व में शिक्षा की अलख जगाने के लिए मशहूर है. यहां के कण कण में ज्ञान का भंडार है. तभी तो सूबे ही नहीं बल्कि देश विदेश में शिक्षा मेहनत व लगन की बदौलत आज भी किसी से कम नहीं है. रोशन नूरसराय प्रखंड के मनारा गांव निवासी संतोष कुमार के इकलौते पुत्र हैं.
ये भी पढ़ें : BPSC 67th Result 2023: BPSC परीक्षा में 66वां रैंक लाकर जेबा बनेंगी SDM, तीसरी बार में मिली सफलता
सफलता का श्रेय माता-पिता को : रोशन ने इस सफलता का श्रेय अपनी मां रेणु कुमारी, पिता और अपने गुरुओं के साथ सेल्फ स्टडी को दिया है. रोशन कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उनका डीएसपी पद के लिए चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि जो दायित्व मिला है. उसका निष्ठा पूर्वक ईमानदारी से निर्वहन करेंगे. पुलिसिंग करना काफी चुनौती भरा पद है. फिर भी मेरी इच्छा है कि मैं पुलिस विभाग का चयन करूं.
नेतरहाट स्कूल से की थी पढ़ाई : रोशन ने नेतरहाट स्कूल से मैट्रिक परीक्षा में 92% हासिल की है. उसके बाद नवादा के देवधा कृषक महाविद्यालय से इंटरमीडिएट कम्पलीट करने के बाद एनआईटी जयपुर से इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. उसके बाद दो जगह बंगलुरु और नोएडा में ढाई साल तक निजी कंपनी में सालाना 10 लाख के पैकेज पर नौकरी भी की. फिर उसे छोड़कर सिविल सर्विसेज की ओर बढ़े और यूपीएससी परीक्षा पास कर कमांडेंट पद के लिए भी चयन हुआ है.