बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अधूरी योजनाएं होंगी पूरी, नालंदा का होगा विकास: DM

डीएम ने योगेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में आधारभूत संरचना, पर्यटन सहित अन्य कई विकास का कार्यों को पूरा कराया जाएगा. ताकि नालंदा की उन्नति हो सके और यहां के लोग खुशहाल हो कर रहें.

Nalanda DM
Nalanda DM

By

Published : Jan 1, 2021, 8:36 PM IST

नालंदा:नए वर्ष के आगमन के साथ ही नए सिरे से जिला प्रशासन काम मे जुट गया है. वैश्विक महामारी कोरोना के कारण वर्ष 2020 में विकास योजनाओं पर ग्रहण लग गया था. लेकिन नए वर्ष के आगमन के साथ ही विकास की गति को तेज किया जाएगा.

नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि नए वर्ष में अधूरी परियोजनाओं को पूरा करने का काम किया जाएगा. जिले में कई ऐसी योजनाएं हैं जो कि कोरोना के कारण रुक सी गई थी. लेकिन उन योजनाओं को पूरा करने का काम किया जाएगा.

'विकास कार्यों को किया जाएगा पूरा'
डीएम ने योगेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में आधारभूत संरचना, पर्यटन सहित अन्य कई विकास का कार्यों को पूरा कराया जाएगा. ताकि नालंदा की उन्नति हो सके और यहां के लोग खुशहाल हो कर रह सकें. उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से नालंदावासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी.

देखें रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें:आ गई कोरोना वैक्सीन! बिहार में शनिवार को होगा ड्राई रन
वहीं, डीएम ने नव वर्ष के मौके पर लोगों को सावधानी पूर्वक कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जश्न मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही खुद के लिए और समाज के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details