बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'असावधानी से हो सकते हैं कोरोना संक्रमित, मास्क पहनना है अभी जरूरी'

नालंदा के सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह लोगों को कोरोना को लेकर सचेत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाजारों के खुलने से कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं. इसलिए सभी को मास्क पहनने की संस्कृति विकसित करनी होगी.

सिविल सर्जन डॉ. राम जी
सिविल सर्जन डॉ. राम जी

By

Published : Jun 3, 2020, 4:57 PM IST

नालंदा: कोरोना संक्रमण को लेकर देशभर में लॉकडाउन जारी है. लेकिन लॉकडाउन 5 में बहुत छूट दी गई है. इससे बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ गई है. नालंदा के सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने बताया कि दुकानें खुलने के बाद कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

डॉ. राम सिंह ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी को सरकार के तरफ से जारी गाइडलाइंस को पालन करने की जरूरत है. लोग घरों में अब भी सुरक्षित रहें. अब दुकानें खुल चुकी हैं, ऐसे घरों से बाहर निकलने से बिल्कुल बचें. घरों से बाहर निकलने पर मास्क जरूर पहनें. उन्होंने बताया कि जापान के लोगों ने मास्क पहनकर कोरोना के खतरे को काफी कम किया है. इस तरह यहां भी मास्क पहनकर कर ही घरों से बाहर निकलने की जरूरत है. मास्क पहनने की संस्कृति विकसित करनी होगा, तभी कोरोना से हम बच सकते हैं.

देखें रिपोर्ट.

'असावधानी से हो सकते हैं कोरोना संक्रमित'
सिविल सर्जन ने कहा कि फिलहाल नालंदा में कोरोना के मामले काफी कम हैं. लेकिन जिस प्रकार अब दुकानें खुल रही हैं. लोग की भीड़ बाजारों में बढ़ी है. ऐसे में असावधानी लोगों को परेशानी में डाल सकती है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग सचेत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details