बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: परीक्षा देकर लौट रहे 4 छात्रों को ट्रैक्टर ने कुचला, 2 की हालत गंभीर

बिहारशरीफ में रफ़्तार का कहर देखने को मिला है. यहां बेकाबू ट्रैक्टर ने बीए की परीक्षा देकर लौट रहे 4 छात्रों को कुचल दिया है. इनमें से 2 की हालत गंभीर है.

अस्पताल में भर्ती छात्र

By

Published : Jun 22, 2019, 6:17 AM IST

नालंदा:जिले के अलामा इकवाल कॉलेज से परीक्षा देकर वापस घर जा रहे 4 छात्रों को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया. आनन-फानन में ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 2 का इलाज किया जा रहा है. जबकि दो छात्रों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर किया गया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर
नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के चोरा बागीचा इलाके में परीक्षा देके घर लौट रहे 4 छात्रों को अनियंत्रित ट्रक्टर ने कुचल दिया. घटना में चारों छात्र बुरी तरह से घयल हो गए. जिन्हें पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही हैं जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है.

घायलों में ये हैं शामिल
घायलों में अजीत कुमार, निरंजन कुमार और मणिकांत रविदास सौरे निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं, सन्नी कुमार गडेडिया बिगहा निवासी हैं. सभी छात्र बीए की परीक्षा देकर घर वापस जा रहे थे. इसी दौरान दौरान ट्रक्टर ने सभी को कुचल दिया. फ़िलहाल दो को पटना भेज गया है. वहीं, दो का इलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में किया जा रहा है. दोनों खतरे से बहार बातए गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details