नालंदा:बिहार के नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के भवानी विगहा गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट (Fight Between Two Parties In Nalanda) हुई है. मारपीट की इस पूरी घटना में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर ईंट-पत्थरों से हमला (People Attacked With Bricks And Stones) बोल दिया. जिसमें एक ही परिवार के कई सदस्य जख्मी हो गए हैं. इस मारपीट में रिशु, रविकांत सिंह, सिद्धि सिंह, जयवीर, जयपाल, सन्नी, अजय और प्रषित सिंह घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें -दबंगों ने पेट्रोल के पैसे मांगने पर कर्मी को पीटा
नशे में दबंगों ने पड़ोसी के घर पर चलाए ईंट-पत्थर: घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि होली को लेकर पूरे इलाके में जश्न का माहौल था. सभी लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मना रहे थे, लेकिन इसी दौरान दबंगों ने होली के जश्न में खलल डालते हुए अश्लील गाना बजाना शुरू कर दिया. साथ ही शराब के नशे में दबंगों ने पड़ोसी के घर में ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. जिसमें बच्चे के सिर पर चोट लगी है. बच्चे के पिता रविकांत सिंह ने अश्लील गाने व ईंट-पत्थर का विरोध किया तो दबंगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया.