बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा : नगरनौसा थाना की पुलिस पर महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप

सोमवार को सुलेमान चक गांव के अनुसूचित जाति की महिलाओं ने पुलिस पर घर में घुसकर बदसलूखी करने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार ने समाहरणालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.

नालंदा पुलिस

By

Published : Mar 11, 2019, 6:41 PM IST

नालंदाः सुलेमान चक गांव के अनुसूचित जाति की महिलाओं ने नगरनौसा थाना की पुलिस पर घर में घुसकर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है. पुलिस की इस अमानवीय व्यवहार व गैर कानूनी कार्रवाई के बाद पीड़ित परिवार ने समाहरणालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.

महिलाओं का आरोप है कि सोमवार देर शाम पुलिस घर पहुंची और अवैध शराब का आरोप लगाकर पूरे घर की तलाशी करने लगी. इस दौरान उन्होंने घर की महिलाओं के साथ बदतमीजी की. जबकि पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा.

मामले की जानकारी देतीं महिलाएं

दोबारा आकर तंग करने की दी धमकी

वहीं घर के मुखिया सुरेश दास का कहना है कि जिस समय पुलिस उसके घर पर तलाशी के लिए पहुंची उस समय घर में सिर्फ महिलाएं थी. पुलिसकर्मियों ने छापेमारी के दौरान महिलाओं और बच्चियों के साथ दु‌र्व्यवहार किया है. पुलिस ने मारपीट करते हुए सामानों की तोड़ फोड़ भी की है. इसके साथ ही दोबारा आकर तंग करने की धमकी भी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details