नालंदाः सुलेमान चक गांव के अनुसूचित जाति की महिलाओं ने नगरनौसा थाना की पुलिस पर घर में घुसकर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है. पुलिस की इस अमानवीय व्यवहार व गैर कानूनी कार्रवाई के बाद पीड़ित परिवार ने समाहरणालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.
महिलाओं का आरोप है कि सोमवार देर शाम पुलिस घर पहुंची और अवैध शराब का आरोप लगाकर पूरे घर की तलाशी करने लगी. इस दौरान उन्होंने घर की महिलाओं के साथ बदतमीजी की. जबकि पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा.