नालंदाःकोयंबतूर से श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को बिहार शरीफ पहुंची. रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही श्रमिकों के चेहरे खिल उठे. श्रमिकों ने अपनी धरती को नमन किया. सभी लोग अपने घर पहुंचने पर खुशी जाहिर की. हालांकि रास्ते में हुए तकलीफ को लेकर रेल प्रशासन से शिकायत भी रही.
करीब 1400 श्रमिकों से भरी इस ट्रेन में श्रमिकों को सही से भोजन नहीं मिल पाया. श्रमिकों ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि गुरुवार की दोपहर को मात्र भोजन मिल पाया. जबकि गुरुवार को एक-एक केला देकर छोड़ दिया गया जिसके कारण काफी परेशानी हुई. श्रमिकों ने दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि लॉक डाउन में कंपनी की तरफ से खाना-पीना देना बंद कर दिया गया. वहीं, श्रमिकों ने सरकार से बिहार में ही कल कारखाना और रोजगार सृजन करने की मांग की है. ताकि फिर से उन्हें पलायन नहीं करना पड़े.