नालंदा: जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. खादी ग्राम उद्योग भवन में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फहराये जाने वाले तिरंगे का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. लोगों में तिरंगा निर्माण को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर तिरंगे के निर्माण में आयी तेजी, महिलाएं ऐसे तैयार करती हैं राष्ट्र ध्वज
खादी के बने तिरंगे झंडे का विशेष महत्व है और प्रोटोकॉल भी खादी के बने तिरंगे को फहराने की इजाजत देता है. इस बार तिरंगे को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं कर रही सहयोग
बताया जाता है कि हाथ से काते गए कपड़े से तिरंगा का निर्माण किया जाता है. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं तिरंगे का कपड़ा तैयार करती है. इसके बाद विभाग को वापस मिल जाता है. जहां से इसे रंगाई के लिए हाजीपुर भेज दिया जाता है. हाजीपुर से तिरंगा झंडा तैयार होकर नालंदा खादी ग्राम उद्योग भवन को वापस आता है.
'अत्यधिक बिक्री होने की उम्मीद'
खादी के बने तिरंगे झंडे का विशेष महत्व है और प्रोटोकॉल भी खादी के बने तिरंगे को फहराने की इजाजत देता है. इस बार तिरंगे को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. विभाग को उम्मीद है कि इस बार तिरंगे की बिक्री अत्यधिक होगी, इसलिए इसका स्टॉक भी अधिक किया जा रहा है. दुकानदारों का कहना है कि तैयार किये गए तिरंगे को जिले की विभिन्न आउटलेट पर भेज दिया जाता है, जहां से लोग तिरंगा झंड की खरीदारी करते है.