बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में 6 लोगों पर वज्रपात, मेघगर्जन से दहल उठा पूरा इलाका

नालंदा में वज्रपात से 6 लोग जख्मी (6 people injured in lightning in Nalanda) हो गये. वहीं, एक की हालात नाज़ुक है, जिसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घटना जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र बहापर रूपसपुर गांव की है. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में आकाशीय बिजली का कहर
नालंदा में आकाशीय बिजली का कहर

By

Published : Oct 10, 2022, 6:28 PM IST

नालंदा:बिहार केनालंदा में वज्रपात (Lightning In Nalanda) की चपेट में आने से आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटना जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव की है. जहां सोमवार को बारिश और वज्रपात से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. यह मामला डियामा बेरथू पथ के बहापर सुपसपुर गांव के मुख्य सड़क के रंजीत इट उधोग के पास की है.

ये भी पढ़ें- नालंदा में आकाशीय बिजली का कहर, वज्रपात ने ली मासूम समेत 3 की जान

वज्रपात से आधा दर्जन लोग घायल: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बारिश से बचने के लिए कुछ लोग खड़े थे. इस दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ. जिसमे आधा दर्जन लोग इसकी चपेट में आ गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक सुधीर कुमार उर्फ मुन्ना, अकाश कुमार, राकेश कुमार, गोलू कुमार, विज्रय प्रसाद, अंकित कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करायपरसुराय इलाज के लिए लाया गया है. जिनका इलाज जारी है.

सभी का अस्पताल में चल रहा इलाज: जबकि, शिक्षक सुधीर कुमार उर्फ मुन्ना की चिंताजनक स्थिति में देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है. इस घटना में एक शिक्षक, 3 स्कूली बच्चे और दो अन्य राहगीर भी शामिल हैं. सभी घर की ओर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ. फिलहाल सभी का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- नालंदा में आंधी-पानी का कहर, वज्रपात से 4 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details