नालंदाः देशभर में एनडीए गठबंधन को मिली अपार सफलता पर बिहार शरीफ में भी जश्न का माहौल देखा जा रहा है. जिले के जदयू कार्यकर्ताओं ने आज जश्न मनाया और होली दिवाली एक साथ मनायी. इस दौरान एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाई और पटाखे भी फोड़े.
नालंदाः JDU कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, होली के साथ-साथ मनाई दिवाली
जदयू कार्यकर्ताओं ने इस जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि यह राष्ट्रवाद की जीत है.
जदयू कार्यकर्ताओं ने इस जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि यह राष्ट्रवाद की जीत है. नालंदा में जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार को भी अपार सफलता मिली है. लोगों का समर्थन मिला है, इसपर उन्होंने काफी खुशी व्यक्त की है. कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि ये मुख्यमंत्री का गृह जिला है और यहां मुख्यमंत्री ने विकास के कई काम किए जिसकी वजह से लोगों का समर्थन मिला.
बता दें कि बिहार के कई ऐसे उम्मीदवार हैं जो बड़ी बढ़त बना चुके हैं. इनमें एनडीए के बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पटना से रविशंकर प्रसाद, पश्चिमी चम्पारण से संजय जायसवाल 63, दरभंगा से गोपालजी ठाकुर , वाल्मिकीनगर से बैद्यनाथ महतो आगे चल रहे हैं.