नालंदा: जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में दंपति सहित चार लोगों की हत्या कर कमरे में शव बंद करने के मामले की पुलिसिया जांच तेज हो गई है. बुधवार को पटना से एफएसएल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री और श्वान दस्ता की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची. करीब 3 घंटे तक घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा करने में जुटी रही.
नालंदा: दंपति सहित चार लोगों की हत्या में नया मोड़, रवि के परिवार वालों पर FIR दर्ज
नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में चार लोगों की हत्या के मामले में जांच में एफएसएल की टीम जांच में जुटी है. मृतका के पिता ने सास-ससुर और ननद पर हत्या का आरोप लगाया है.
दंपति सहित चार लोगों की हत्या
फॉरेंसिक टीम की ओर से घर में लगे खून के धब्बे सहित कई अन्य चीजों की जांच की गई और सैंपल लेकर टीम पटना को लौट गई. टीम ने पूरी बारीकी के साथ हर पहलू की जांच की. बताया जाता है कि इस घटना के बाद बुधवार को पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा. सर्वोदय नगर हत्याकांड को लेकर नया मोड़ आ गया है. मृत शिक्षिका नेहा के पिता की ओर से दीपनगर थाना में पांच लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. जिसमें मृतक रवि के माता-पिता और बहन को भी शामिल आरोपी बनाया है. दर्ज कराये गए प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि संपत्ति की लालच में परिवार के लोगों ने ही बेटी-दामाद, नाती और नतीनी की हत्या कर दी.
2 किरायेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ
पुलिस अब इस मामले में हर एक एंगेल से जांच में जुट गई है. हालांकि, पुलिस इसके पहले रवि के घर के दो किरायेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बता दें कि बुधवार को सर्वोदय नगर से एक बंद कमरे से किराना व्यवसाई रवि पासवान, शिक्षिका पत्नी नेहा, पुत्र अहान और पुत्री जैनी का शव बंद कमरे से बरामद किया गया. जांच के दौरान पुलिस को यह भी पाया गया कि पहले गला दबाकर हत्या की गई उसके बाद चाकू से वार किया गया.