नालंदा: जिले में क्रिकेट खेलने को लेकर हुए मामूली विवाद में गोली चल गई. घटना सरमेरा थाना क्षेत्र इलाके के गौस नगर गांव की है. वारदात में एक अधेड़ को गोली लगी है. गंभीर हालत को देखते हुए स्थानीय डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर किया है.
नालंदा: क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद अधेड़ को मारी गोली, पटना रेफर
नालंदा में गोलीबारी की घटना हुई है. 5 की संख्या में बदमाशों ने एक अधेड़ को गोली मारकर घायल कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक देर रात घर जा रहे अधेड़ व्यक्ति मुरारी प्रसाद को हथियार से लैस 5 की संख्या में हमलावरों ने घेर लिया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. गोली मुरारी प्रसाद की बांह में लगी और वो घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें बिहार शरीफ के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
क्रिकेट खेलने को लेकर हुआ था विवाद
घटना के बारे में बताया जाता है कि पहले 2 बच्चों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था, जिसे सुलझा लिया गया था. मुरारी प्रसाद मामले को सुलझा कर देर रात अपने घर जा ही रहे थे कि तभी 5 की संख्या में अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. घटना में जख्मी मुरारी प्रसाद अस्थावां जदयू विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार के पीए मिथिलेश कुमार के भाई बताए जा रहे हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.