नालंदा (अस्थावां):जिला के अस्थावां थाना क्षेत्र के जहांगीपुर गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से खलिहान में लगे धान का पूंज जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने बताया की अखिलेश यादव, राजवल्भ यादव और कारु यादव का खलिहान में आग लगने से धान का पूंज और हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गया.
शॉर्ट सर्किट से धान भरे पूंज में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर राख
बिजली के शॉर्ट सर्किट से खलिहान में लगे धान का पूंज जलकर राख हो गया है. वहीं अंचलाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि जांच के बाद मुआवजा दिया जायेगा.
पीड़ित ने बताया कि अचानक खलिहान में आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने दी की आपके पूंज में आग लग गया है. खलिहान जा कर देखा तो फसल जल रही थी. महीनों की मेहनत की पूंजी जल कर राख हो गई. वहीं उन्होंने बताया कि इसी से परिवार का भरण पोषण होता था.
जांच के बाद दिया जाएगा मुआवजा
बता दें कि ग्रामीणों ने आनन-फानन में मोटर चालू कर काफी अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. आग पर काबू नहीं पाया जाता तो गांव के अधिकांश लोगों का फसल आग में समा जाता. वहीं अंचलाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिली है. जांच के बाद मुआवजा दिया जायेगा.