नालंदा: जिले के आक्रोशित कार्यपालक सहायक अभ्यर्थियों ने नालंदा समाहरणालय पहुंचकर डीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी की गाड़ी रोक दी और मांगें पूरी नहीं होने पर आत्मदाह की धमकी देने लगे, जिसके बाद पुलिस ने वहां सभी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया.
समाहरणालय के समक्ष दिया धरना
कार्यपालक सहायकों को बहाल नहीं किए जाने को लेकर उनमें आक्रोश देखा जा रहा है. इस संबंध में कार्यपालक सहायक अभ्यर्थी ने समाहरणालय पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया. वहीं, नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से भी मुलाकात कर शीघ्र नियोजन कराने की मांग की है.
पुलिस ने अभ्यर्थीयों को किया गिरफ्तार रोज दी जाती है नई तारीख
जानकारी के अनुसार कार्यपालक सहायक अभ्यर्थियों की परीक्षा और साक्षात्कार जनवरी 2019 में ही हो चुका था, लेकिन तब से आज तक कार्यपालक सहायक नियोजन के इंतजार में बैठे हैं. इस संबंध में अभ्यर्थियों ने बताया कि समाहरणालय स्थित स्थापना शाखा में कर्मचारी से बात करते हैं. तो लगातार उन्हें नई तारीख दे दी जाती है.
कार्यपालक सहायक अभ्यर्थीयों का घरना अभ्यर्थियों का कहना है कि पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए नारेबाजी कर रहे लोगों के साथ धक्का-मुक्की की और शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. उन्होंने बताया की जल्द नियोजन की प्रकिया शुरू नहीं की गई तो हमलोग आत्मदाह कर लेंगे.