बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत

नालंदा के बिंद थाना क्षेत्र के बकरा गांव के पास सोमवार की सुबह अवैध रूप से बालू लेकर जा रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. इस घटना में ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

sand-laden tractor overturns in nalanda
sand-laden tractor overturns in nalanda

By

Published : Mar 15, 2021, 11:36 AM IST

नालंदा (अस्थावां): जिले के बिंद थाना क्षेत्र के बकरा गांव के पास सोमवार की सुबह अवैध रूप से बालू लेकर जा रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. इस घटना में ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के पिपरापुर गांव निवासी चांदो यादव के पुत्र रामा कुमार के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें:-बीजेपी सांसद कौशल किशोर की बहू का नया वीडियो वायरल, खुद को बताया निर्दोष

जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर सोमवार की सुबह जिरायन नदी से अवैध बालू लादकर पटना जिला के बेलछी की ओर आ रहा था. इसी क्रम में जिला के बिंद थाना क्षेत्र के बकरा गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रहे गड्ढे में पलट गया. इस सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक इंजन के नीचे दब गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

यह भी पढ़ें:-रोजगार के बाद डोमिसाइल नीति को लेकर सियासत शुरू, लागू करने के लिए उठ रही मांग

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पाकर बिंद थानाप्रभारी अभय कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details