बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: स्मार्ट सिटी के कार्य और एसएफसी के गोदाम का DM ने किया निरीक्षण

नालंदा में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों और एसएफसी के सीएमआर गोदाम का निरीक्षण किया है. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.

Nalanda
स्मार्ट सिटी के कार्य और एसएफसी के गोदाम का DM ने किया निरीक्षण

By

Published : Feb 5, 2021, 10:14 PM IST

नालंदा:जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने शुक्रवार को बाजार समिति बिहार शरीफ में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किए जा रहे जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश दिया. यह कार्य कार्यकारी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के माध्यम से कराया जा रहा है. इस अवसर पर नगर आयुक्त सहित निर्माण एजेंसी के अभियंता एवं संवेदक प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

एसएफसी गोदाम का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
वहीं, इस दौरान जिलाधिकारी ने बाजार समिति स्थित एसएफसी के सीएमआर गोदाम का भी औचक निरीक्षण किया. डीएम ने चावल की गुणवत्ता को देखा और नमी मापक यंत्र के माध्यम से चावल में नमी की मात्रा की भी जांच कराई, जो निर्धारित मानक के अंतर्गत पाई गई. जिलाधिकारी ने जिला प्रबंधक एसएफसी को निर्धारित गुणवत्ता और नमी की मात्रा के अनुरूप ही चावल प्राप्त करने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़े:इस स्टिक से 'स्मार्ट' होंगे वनकर्मी, जानें क्या है खासियत

कई अधिकारी रहे मौजूद
जिलाधिकारी ने खाद्यान्न (चावल) का त्वरित उठाव एसएफसी के गोदाम से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी जिला प्रबंधक एसएफसी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details