नालंदाःजिले में चंडी थाना इलाके के तुलसीगढ़ गांव में अनियंत्रित ऑटो पलटने से पूर्व उप-प्रमुख की मौके पर मौत हो गयी. वहीं, 3 लोग जख्मी हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया.
नालंदाः अनियंत्रित ऑटो पलटने से पूर्व उप-प्रमुख की मौत, 3 जख्मी
थानाध्यक्ष चंचल कुमार ने बताया कि ऑटो को जब्त कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है.
अनियंत्रित ऑटो पलटने से पूर्व उप-प्रमुखकी मौत
बताया जाता है कि पूर्व उप प्रमुख कृष्णदेव शर्मा उर्फ कृष्णा ठाकुर ऑटो पर सवार होकर बाजार जा रहे थे. इसी बीच ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. जबकि इस सड़क हादसे में ऑटो चालक सुग्रीव कुमार, भाषीन बिगहा निवासी रविन्द्र राम, मिल्कीपर निवासी चंदन कुमार जख्मी हो गए. सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस ने किया ऑटो जब्त
थानाध्यक्ष चंचल कुमार ने बताया कि ऑटो को जब्त कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है.