नालंदाःबिहार के नालंदा में दहेज नहीं देने पर मारपीट (Fighting for not giving dowry in Nalanda) की गई. इसके बाद महिला को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक दिया गया. मामला जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के 17 नंबर बायपास रोड का है. घटना के संबंध में पीड़ित प्रियंका की मां और मामा ने बताया कि दो साल पूर्व इसकी शादी हरनौत के नवलेश से धूमधाम से की गई थी.
यह भी पढ़ेंःBihar Crime : 'नवादा में नवविवाहिता की हत्या, जमुई में गोईंठा के नीचे शव छिपाया'
दहेज के लिए मारपीटःपरिजनों के अनुसार शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला. उसके बाद ससुराल के लोग एक ट्रैक्टर और दो कट्ठा जमीन की डिमांड करने लगे. जब इसका विवाहिता विरोध करती थी तो उसके साथ पति के अलावा ससुराल के अन्य लोग प्रताड़ित करते थे. शनिवार को एक बार फिर दहेज के लिए मारपीट की गई. मारपीट में बेहोश हुई महिला को ससुराल वाले सड़क किनारे मरणासन्न अवस्था में फेंककर फरार हो गए.
ट्रैक्टर और जमीन की डिमांडः सड़क से जा रहे लोगों की नजर पड़ी तो महिला को होश में लाया गया. इसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने के बाद महिला के परिजन अस्पताल पहुंचे. उन्होंने आगे बताया कि शादी के वक्त ₹20 लाख नगदी और तीन कट्ठा ज़मीन पहले भी दे दिया था. उसके बाद फिर से ट्रैक्टर और दो कट्ठा जमीन मांग रहा है.
"20 लाख दहेज देकर शादी किए थे. इसके बाद भी दहेज की मांग की जा रही है. इसका मेरी बेटी विरोध कर रही थी. इस कारण उसके साथ मारपीट की गई है. इसमें इसका पति और ससुराल वालों का हाथ है. दहेज में ट्रैक्टर और जमीन की मांग की जा रही है."-पीड़िता की मां
6 माह की गर्भवती है: परिजनों ने बताया कि महिला 6 माह की गर्भवती भी है. सदर अस्पताल से महिला को प्राथमिक से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. हरनौत थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर, परिजन भी ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग की है.