नालंदा: बिहार में साइबर ठग ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. साइबर अपराधियों ने पुलिस के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. ऐसे में साइबर अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस भी नई रणनीति तैयार कर उनकी गिरफ्तारी कर रही है. ताजा मामला नालंदा जिले से सामने आ रहा है. जहां नालंदा पुलिस ने ठगी के आरोप में 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 10300 रूपए नकद और अन्य दस्तावेज बरामद किया है. फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है.
फेक कॉल के जरिए बनाया शिकार: दरअसल, ज्ञान की धरती नालंदा इन दिनों साइबर फ्रॉड के नाम से जाना जाने लगा है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां शायद ही कोई दिन गुजर रहा जब स्थानीय या फ़िर दूसरे प्रदेशों की पुलिस साइबर ठगों की शिकायतें लेकर गिरफ्तारी के लिए पहुंच रही है. इसी क्रम में जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में लहेरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. जहां उपेंद्र राय के मकान में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र को फेक कॉल के जरिए लॉटरी में फंसने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.