नालंदा:बिहार केनालंदा जिले में समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) कार्यक्रम का आयोजन 17 मार्च को किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर जिले में तैयारियां चल रही है. कार्यक्रम रहुई प्रखंड बाजार के भारत गैस गोदाम परिसर में किया जाना है. जिसमें हजारों की संख्या में जनता शामिल होंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होनी है.
यह भी पढ़ें:मधेपुरा में CM नीतीश का 'समाज सुधार अभियान': JDU जिलाध्यक्ष के उतरवाए गए कपड़े, आशा वर्कर भी दिखीं नाराज
डीएम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण:जिले के डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा मंगलवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और तैयारियों का निरीक्षण किया. नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पंडाल के चारों ओर सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. रहुई प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचला अधिकारी को पंडाल के निकट पानी टैंकर, अग्निशामक इत्यादि अति आवश्यक चीजों को उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए गए है.