बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में व्यवसायी के घर डकैती, परिवार को बंधक बना 10 लाख की संपत्ति ले गए डकैत

जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत लूटेरों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े इलेक्ट्रिक व्यवसायी के घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया.

दिनदहाड़े हथियारों के बल पर दस लाख की संपत्ति की लूट
दिनदहाड़े हथियारों के बल पर दस लाख की संपत्ति की लूट

By

Published : Feb 4, 2021, 7:59 PM IST

नालंदाःसोहसराय थाना के क्षेत्र के अंतर्गत संगत गली इलेक्ट्रिक व्यवसायी के घर में डैकतों ने दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक व्यवसायी सुजीत साहू के पुत्र को लूटेरों ने बंधक बनाकर हथियार के बल पर दस लाख से ऊपर की संपत्ति लूट ली.

दिनदहाड़े हथियारों के बल पर दस लाख की संपत्ति की लूट

अपराधी व्यवसायियों को बना रहे निशाना
जिले में बढ़ते अपराध पर नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने बढ़ते अपराध पर चिंता जताई है. उन्होंने ने कहा नालंदा में अपराध का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है. अपराधी खासकर व्यावसायिक वर्ग के लोगों को निशाना बनाकर घटना को अंजाम दे रहे हैं.

स्पीडी ट्रायल में केस चलाने की मांग
अनिल कुमार अकेला ने नालंदा पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि लूटकांड का उद्भेदन कर अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की जाए. साथ ही उन्होंने अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है. व्यवसायियों पर हो रहे हमले पर दुख व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details