नालंदा:बिहार के नालंदा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सिलाव थाना क्षेत्र के हाई स्कूल के पास एक बच्चा को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकरा गया. टक्कर होते ही बाइक में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते बाइक धू-धूकर जलने लगी. जिसे देखने के लिए राहगीरों की भीड़ उमड़ पड़ी.
ये भी पढ़ें-Fire In Gopalganj: ..जब अचानक बाइक में लगी आग, बाइकसवार ने भाग कर बचाई जान.. देखें VIDEO
डिवाइडर से टकराई बाइक: हादसे के दौरान मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इधर, जख्मी बाइक सवार को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां वह इलाजरत है. लोगों ने घटना की सूचना सिलाव थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस की सूचना पर घटनास्थल पर अग्निशमन की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया.
टक्कर के बाद बाइक में लगी आग: सिलाव थाना प्रभारी ने बताया कि बडाकर गांव निवासी मो. फरहान किसी काम से बिहारशरीफ आया था और वापस बड़ाकर गांव लौटने के दौरान सिलाव हाई स्कूल के पास एक लड़का को बचाने के चक्कर में नियंत्रण खो दिया. जिससे बाइक डिवाइडर से टकरा गयी और बाइक में आग लग गयी. घायल युवक का इलाज जारी है.
"बडाकर गांव निवासी मो. फरहान किसी काम से बिहारशरीफ आया था और वापस बड़ाकर गांव लौटने के दौरान सिलाव हाई स्कूल के पास एक लड़का को बचाने के चक्कर में नियंत्रण खो दिया. जिससे बाइक डिवाइडर से टकरा गयी और बाइक में आग लग गयी."-राकेश कुमार, थाना अध्यक्ष, सिलाव थाना