बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहारशरीफ-गया फोरलेन सड़क निर्माण कार्य जल्द होगा पूरा, आयुक्त ने बैठक कर दी जानकारी

बिहार शरीफ से गया तक निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 82 के फोरलेन कार्य को लेकर पटना प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने समाहरणालय में अधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की.

Nalanda
Nalanda

By

Published : Aug 18, 2020, 6:28 PM IST

Updated : Aug 22, 2020, 1:48 AM IST

नालंदा: बिहार शरीफ से गया तक निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 82 के फोरलेन कार्य को लेकर पटना प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने समाहरणालय में अधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ से गया सड़क पर बन रहे फोरलेन का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो सके इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि इस मार्ग पर रोड ओवर ब्रिज निर्माण कार्य कर रही एजेंसी को अंतिम चेतावनी दे दी गयी है. अगर दो-तीन महीने में रोड ओवरब्रिज का काम पूरा नहीं किया जाता है तो उनके टर्मिनेशन की कार्रवाई भी की जाएगी.

बिजली ट्रांसमिशन के कारण निर्माण कार्य में बाधा
संजय अग्रवाल ने बताया कि बिहार शरीफ से गया तक बन रहे फोरलेन में राजगीर तक का निर्माण काम लगभग पूरा हो चुका है. इस मार्ग पर तीन जगहों पर बिजली ट्रांसमिशन के कारण निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. इसको लेकर ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारियों को भी बैठक में बताया गया कि ट्रांसमिशन के काम को जल्द किया जाए. ताकि सड़क निर्माण की बाधा को दूर किया जा सके.

देखें रिपोर्ट

सड़क किनारे होगा पौधारोपण
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 82 पर अगले कुछ दिनों के दौरान पौधारोपण का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. ताकि पूरा राजमार्ग हरा-भरा हो सके. इसके लिए वन प्रमंडल के अधिकारियों को काम शुरू करने को कहा गया है. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि बिहटा सरमेरा सड़क पर भी भागन बीघा से सरमेरा तक वृक्षारोपण का काम शुरू किया जा रहा है.

Last Updated : Aug 22, 2020, 1:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details