बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020: वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए प्रशासन अलर्ट, निकाली गई साइकिल रैली

बिहार में पहले चरण का मतदान हो चुका है. दूसरे चरण के लिए तैयारियां जारी है. आयोग और प्रशासन की ओर से लगातार मतदाताओं को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Oct 30, 2020, 9:56 PM IST

नालंदा: स्वीप अभियान के तहत वोटरों को जागरूक करने के लिए हिलसा शहर में विशाल साइकिल रैली निकाली गई. स्थानीय प्रखंड परिसर से मतदाता जागरुकता साइकिल रैली को एसडीओ राधाकान्त, बीडीओ राजदेव रजक और जिला ब्राण्ड ऐंबेसडर आशुतोष कुमार मानव ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान रैली में भाग ले रहे छात्रों, दिव्यांगों और प्रखंड के स्वीपकर्मियों ने विभिन्न हाथों में तख्यियां लेकर मार्च किया.

जागरुकता अभियान में शामिल लोगों ने वोटरों को जागरूक करने संबंधी नारे लगाए. मौके पर जिला स्वीप आइकन मानव और अनुमंडल पदाधिकारी राधाकांत ने कहा कि सभी लोग अगर दिल से ठान लेंग तो इस बार मत प्रतिशत जरूर बढ़ेगा. उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए की जा कोशिशों की सराहना की.

बीडीओ के नेतृत्व में हुआ आयोजन
बता दें कि पूर्व प्रखंड कार्यालय में स्वीप अभियान के तहत बीडीओ रजक के नेतृत्व में संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड के सभी वरीय अधिकारियों के अलावा अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी, दंडाधिकारी, थानाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता सौरव कुमार, विकास कुमार, शिक्षाविद अजीत कुमार सिंह, सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, मिंटू कुमार, अमरेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, पंकज परिमल, कई विकास मित्र, दर्जनों शिक्षक समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details