बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में द्वारका में फंसा तीर्थयात्रियों का जत्था 2 महीने बाद पहुंचा बिहारशरीफ

23 तीर्थयात्री किसी प्रकार बस के माध्यम से अपने घर लौट गए, लेकिन अन्य 68 तीर्थयात्री वहीं फंसे रहे. जिसके बाद सभी लोगों ने घर वापसी के लिए बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से मदद मांगी. उन्होंने गुजरात सरकार से बात की और केंद्र सरकार से इन यात्रियों को वापस लाने के लिए बात की. जिसके बाद पोरबंदर से एक स्पेशल ट्रेन खोली गई.

bihar-sharif
bihar-sharif

By

Published : May 24, 2020, 8:38 PM IST

Updated : May 26, 2020, 11:24 PM IST

नालंदा: लॉकडाउन के दौरान द्वारका में फंसे तीर्थ यात्रियों का जत्था रविवार को बिहारशरीफ पहुंचा. जिसके बाद सभी तीर्थ यात्रियों में खुशी की लहर देखने को मिली. 13 मार्च को ये जत्था द्वारिका पहुंचा था. जिसके बाद लॉकडाउन लग गया और ये लोग दो महीने तक द्वारिका में ही फंस गए.

बता दें कि 13 मार्च को जिले के परवलपुर मंडली के द्वार भगवान द्वारिकाधीश के दर्शन के लिए निकले थे, और इस मंडली को 23 मार्च को वापस होना था, लेकिन जनता कर्फ्यू के कारण ट्रेन को रद्द कर दिया गया. जिसके कारण उसके बाद सभी लोग वहीं फंसे रह गए. करीब 2 माह के लंबे समय के दौरान 92 तीर्थ यात्रियों का जत्था द्वारका में ही फंसा रहा.

पेश है रिपोर्ट

किसी ने नहीं की कोई शिकायत
स्वामी केशवानंद के दरबार में सनातन सेवा आश्रम में रह रहे सभी यात्रियों ने किसी प्रकार की कोई कमी होने की बात नहीं कही, लेकिन दो माह के दौरान घर परिवार की हो रही चिंता के बाद बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार से मदद मांगी. जिसके बाद एक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था हुई और आज वापस घर लौट गए.

कारोबारी की मां का हो गया निधन
बताया जाता है कि जिले के परवलपुर निवासी किराना दुकानदार विनोद साव की मां शांति देवी भी इस मंडली में शामिल थीं, लेकिन उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. जामनगर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन उन्होंने वहीं अपनी अंतिम सांस ली. मंडली में शामिल उनके बेटे के द्वारा उनका अंतिम संस्कार वहीं किया गया.

द्वारका से लौटे तीर्थ यात्री

तीर्थ यात्रियों ने क्या कहा
तीर्थ यात्रियों ने बताया कि इस दौरान गुजरात सरकार ने भी काफी मदद की. उन्हें भगवान द्वारिकाधीश के दर्शन भी करवा दिए. उन लोगों का सभी कष्ट दूर हो गया. सभी लोग अपने घर वापस पहुंच कर काफी खुश दिखे. फिलहाल सभी को होम क्वॉरेंटीन में भेजा गया है.

Last Updated : May 26, 2020, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details