बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब माफिया को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, बदमाशों ने साथियों को भी छुड़ाया

नालंदा में पुलिस टीम पर हमला हुआ (Attacked on police team in Nalanda) है. परबलपुर थाना क्षेत्र की घटना है. इस घटना में करीब दस पुलिस कर्मी घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में पुलिस टीम पर हमला
नालंदा में पुलिस टीम पर हमला

By

Published : Apr 18, 2022, 11:44 AM IST

नालंदा:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. इसे सख्ती से लागू करने को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में रविवार की देर शाम जिले के परबलपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया. इस घटना में थानाध्यक्ष समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. वहीं पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है.

ये भी पढ़ें-जहानाबाद में शराब तस्करों ने खाकी पर किया हमला, घर में घुसी महिला SI तो लाठी से सिर फोड़ा

पुलिस टीम पर हमला: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मद्य निषेध विभाग पटना से पुलिस को सूचना मिली कि गांव में बड़े पैमाने पर शराब निर्माण हो रहा है. जिसके बाद थानेदार के नेतृत्व में टीम छापेमारी को गांव पहुंची. पुलिस ने करीब 50 लीटर चुलाई शराब के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार धंधेबाजों को पुलिस अपनी वाहन से थाना ला रही थी. इसी दौरान उसके दर्जनों सहयोगियों ने रोड़ेबाजी कर पुलिस पर हमला कर दिया. सुरक्षा बलों की संख्या कम रहने के कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा. बदमाश तीन धंधेबाज को रिहा कराने में सफल हुए, जबकि एक पकड़ा गया.

बदमाशों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: इस घटना में थानाध्यक्ष समेत दस पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी पुलिस कर्मियों में थानाध्यक्ष रमन प्रकाश वशिष्ठ, दारोगा सीके सिंह, जमादार बजेंद्र दास, अरविंद सिंह, गोरे लाल यादव, उमेश प्रसाद, विशाल कुमार, विजय यादव समेत अन्य शामिल हैं. घटना के संबंध में डीएसपी ने बताया कि कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details