बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के दूम पर्वत की 11768 फीट ऊंची चोटी पर अर्पणा ने लहराया तिरंगा

बिहार की बेटी अर्पणा ने केदार कांठा के बाद उत्तराखंड के दूम पर्वत की 11768 फीट ऊंची चोटी पर तिरंगा लहराया है. अर्पणा ने कहा कि दूम पर्वत की चढ़ाई बहुत कठिन थी. मैंने पहले जो चढ़ाई की है उससे यह ट्रैक अधिक मुश्किल था, लेकिन मैंने इसे पूरा किया. मैं चुनौती को पूरा करके आ गई. अब बहुत अच्छा लग रहा है.

Aparna doom mountains
उत्तराखंड के दूम पर्व पर अर्पणा

By

Published : Mar 16, 2021, 4:38 PM IST

नालंदा: बिहार की बेटी अर्पणा ने केदार कांठा के बाद उत्तराखंड के दूम पर्वत की 11768 फीट ऊंची चोटी पर तिरंगा लहराया है. मंगलवार को वह ट्रेन से बिहारशरीफ पहुंची. रेलवे स्टेशन पर उसका भव्य स्वागत किया गया. बेटी की इस उपलब्धी पर परिवार के लोग फूले नहीं समा रहे. स्टेशन पर अपर्णा की मां और परिवार वालों ने उसकी आरती उतारी.

यह भी पढ़ें-नालंदा: निजीकरण के विरोध में सड़क पर उतरे बैंककर्मी

बहुत कठिन थी चढ़ाई
अर्पणा ने कहा कि दूम पर्वत की चढ़ाई बहुत कठिन थी. मैंने पहले जो चढ़ाई की है उससे यह ट्रैक अधिक मुश्किल था, लेकिन मैंने इसे पूरा किया. मैं चुनौती को पूरा करके आ गई. अब बहुत अच्छा लग रहा है.

देखें वीडियो

50 से अधिक मेडल प्राप्त कर चुकी हैं अपर्णा
अर्पणा 2012 से कराटे में कामयाबी हासिल करते हुए नेशनल और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 50 से अधिक मेडल प्राप्त कर चुकी हैं. इसके साथी ही खो-खो, एथलेटिक और बॉक्सिंग में मगध यूनिवर्सिटी की चैंपियन रही हैं. अर्पणा का सपना है कि वह दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर जाए.

गौरतलब है कि अर्पणा के सिर से पिता का साया उठ चुका है. गरीबी में जिंदगी बसर करने वाली अपर्णा की मां गीता कुमारी ने इसे आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अपर्णा ने अपनी कामयाबी का श्रेय मां गीता कुमारी, भाई विक्रम सिंह पटेल, राकेश राज और शिक्षकों को दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details