नालंदा: बिहार में राज्य चिकित्सा कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. ये सब 102 एंबुलेंस वाहन कर्मचारी है. एंबुलेंसकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. ये कर्मी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं.
आंदोलन पर एंबुलेंसकर्मी
सरकार के खिलाफ एंबुलेंसकर्मियों ने पहले भी आंदोलन किया है. फिर भी इनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण इन्होंने सोमवार से दुबारा अपनी मांगों को पूरा करने के लिए आंदोलन शुरू कर दिया. वहीं, बिहार शरीफ के सदर अस्पताल परिसर में एंबुलेंसकर्मियों ने अपनी एंबुलेंस के साथ सरकार के खिलाफ धरना देना शुरू कर दिया. उनका कहना है कि सरकार की ओर से बनाए गए श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और 102 एंबुलेंसकर्मियों का शोषण किया जा रहा है.