नालंदा:अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत के बल पर नालंदा की बेटियां परचम लहरा रही हैं. बिहार शरीफ के कमरुद्दीन गंज निवासी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव रंजीत प्रसाद सिंह की दोनों बेटियों ने भारतीय स्टेट बैंक की पीओ बनकर परिवार का मान बढ़ाया है. रंजीत प्रसाद सिंह की बेटी सृष्टि और सुरभि पहले ही प्रयास में भारतीय स्टेट बैंक में पीओ पद के लिए चुनी गई हैं. बेटियों की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है.
नालंदा: 2 बेटियों ने बढ़ाया परिवार का मान, पहले ही प्रयास में बैंक PO के लिए हुआ चयन
पिता रंजीत प्रसाद सिंह का कहना है कि उन्होंने बेटों और बेटियों में किसी तरह का फर्क नहीं किया. बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाने का काम किया. दोनों बेटियों को बेटे की तरह ही उच्च शिक्षा दिलवाई. जिसके बाद दोनों ने अपने पहले ही प्रयास में भारतीय स्टेट बैंक में पीओ के पद के लिए चुनी गई.
भारतीय स्टेट बैंक में पीओ के पद के लिए चुनी गई
पिता रंजीत प्रसाद सिंह का कहना है कि उन्होंने बेटों और बेटियों में किसी तरह का फर्क नहीं किया. बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाने का काम किया. दोनों बेटियों को बेटे की तरह ही उच्च शिक्षा दिलवाई. जिसके बाद दोनों ने अपने पहले ही प्रयास में भारतीय स्टेट बैंक में पीओ के पद के लिए चुनी गई. सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों बेटियों की पदस्थापना भी उनके अपने ही शहर बिहार शरीफ में हो गई है. बड़ी बेटी सृष्टि बिहार शरीफ के नई सराय स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में है. तो वहीं, छोटी बेटी सुरभि रामचंद्रपुर के भारतीय स्टेट बैंक शाखा में पदस्थापित है.
'बेटियों की शिक्षा के प्रति हमेशा सचेत रहें'
रंजीत प्रसाद सिंह ने कहा कि बेटियों के लिए अच्छी सोच और शिक्षा के प्रति हमेशा सचेत रहना चाहिए. बेटियां किसी भी फील्ड में काम करें. एक सम्मानित नागरिक बनकर अपनी सेवा दें और राष्ट्र समाज का मान बढ़ाने का काम करें. अपने चयन से खुश सृष्टि ने कहा कि लड़कियों को चाहिए अपने मकसद को मजबूत रखें. तभी अपने लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है. पिता ने कहा कि बचपन से ही दोनों बेटियां कई सम्मान से नवाजी जा चुकी हैं.