नालंदा :एक तरफ बिहार में कोरोना (corona in bihar) से निपटने में पूरा स्वास्थ्य महकमा लगा है. वहीं, दूसरी तरफ नालंदा जिले में पिछले 5 माह से वेतन भुगतान नहीं होने से नाराज एम्बुलेंस ड्राइवरों ने बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक) के बैनर तले सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन ( Ambulance Drivers Protest In Nalanda ) किया. इस दौरान कर्मियों ने 7 सूत्री मांगों को लेकर सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार को ज्ञापन सौंपा. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने उनकी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्नासन दिया है.
इसे भी पढ़ें : नालंदा: नवनिर्वाचित मुखिया के घर पर फायरिंग, बाल-बाल बचे परिजन
संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार पांडे ने कहा कि यदि 7 दिनों के अंदर उनके समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो 22 जनवरी से 6 फरवरी तक सभी एंबुलेंस कर्मी अपनी मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर विरोध करेंगे. अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो सभी एंबुलेंस कर्मी 7 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. जब-जब हमलोग अपनी मांग को उठाते हैं तो हमारी आवाज को दबा दिया जाता है.