मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले एकनिजी नर्सिंग होमएक युवती की मौत के बाद हड़कंप मच गया. मृतक युवती के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ मचा दिया है.
इसे भी पढ़ें:नालंदा: कोविड केयर सेंटर पर मरीज के परिजनों ने किया हंगामा, एम्बुलेंस में भी तोड़फोड़
नर्सिंग होम में युवती की मौत
मामला जिला परिषद मार्केट स्थित साईं नर्सिंग होम का है. सोडा गोदाम की रहने वाली 20 वर्षीय युवती कृति को बीती रात तेज सिरदर्द और बेहोशी की शिकायत होने लगी. जिसके बाद कृति को साईं नर्सिंग होम (Sai Nursing Home) में भर्ती कराया गया. लेकिन कुछ समय बाद ही युवती की मौत हो गई.
अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
युवती की मौत के बाद जिला परिषद मार्केट रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. मृतक युवती के परिजनों ने अस्पताल पर युवती के इलाज में लापरवाही बरतने और रुपये ऐंठने का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही जमकर हंगामा कर तोड़फोड़ किया.
ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में हंगामा कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
परिजनों ने जमकर किया बवाल
अस्पताल के चिकित्सक और कर्मी सभी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए. जिससे आक्रोशित परिजनों ने जमकर बवाल काटा. हंगामा की सूचना मिलने के बाद नर्सिंग होम पहुंची नगर थाना की पुलिस मूकदर्शक बनी रही. वहीं मृत युवती के परिजनों के माध्यम से पकड़ा गया अस्पताल का एक कर्मी पुलिस की हिरासत से फरार हो गया.